देश में लॉकडाउन का एक साल पूरा हो गया. यह लॉकडाउन सबके लिए भारी बीता था, लेकिन कुछ लोगों के लिए और ज्यादा भारी गुजरा. कल हमने आपको दिखाया था कि सड़क पर भटकते मजदूर आज भी बेहाल हैं और आज दिखा रहे हैं कि उद्योग-धंधों का क्या हाल है? हजारों इकाइयां बंद हैं, लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. नोएडा से हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला की ये रिपोर्ट...