दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलर्स पर सख्ती बरतने के आदेश देते हुए दिल्ली सरकार से कहा कि जो कंपनियां आदेशों का पालन नहीं कर रही हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें. उनके प्लांट टेकओवर करें और मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए. दिल्ली में गहराते ऑक्सीजन संकट पर हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार से कहा कि दिल्ली में सिलेंडर व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है. इसी बीच दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनाव का नुक़सान भुगतना पड़ रहा है आम जनता को?