प्राइम टाइम : राजस्‍थान में गहलोत समर्थकों के तेवर से कांग्रेस संकट में, पायलट का कर रहे विरोध

  • 33:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2022
लगता है कि कांग्रेस ने पंजाब और मध्‍य प्रदेश में अपनी बनी बनाई सरकारों के हश्र से कुछ नहीं सीखा, राजस्‍थान में वो वैसी ही पटकथा दोहरा रही है. राजस्‍थान में रविवार शाम से जो सियासी नाटक 
चल रहा है, उससे आलाकमान के माथे पर पसीना आ गया है. अशोक गहलोत ने आलाकमान को परेशानी में ला खड़ा किया है. 

संबंधित वीडियो