यूजीसी चाहती है कि शिक्षक और ज़्यादा पढ़ाएं। एक अस्सिटेंट प्रोफेसर को हफ्ते में 16 घंटे की जगह 18 घंटे पढ़ाना होगा। अलग से छह घंटे ट्यूटोरियल्स के लिए देने होंगे। एसोसिएट प्रोफेसर को 14 घंटे की जगह अब 16 घंटे पढ़ाने होंगे और ट्यूटोरियल्स के लिए 6 घंटे देने होंगे। प्रोफेसर को 14 घंटे पढ़ाने के और 6 घंटे ट्यूटोरियल्स के देने होंगे।