प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया और इस मेट्रो के पहले सफर का आनंद लिया. मेट्रो रेल का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें हैदराबाद पर हैं. आज यहां दुनियाभर के लोग इस समिट में हिस्सा लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए राष्ट्रहित की नीतियों को भारत सरकार हमेशा समर्थन देती आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार है और हैदराबाद के साथ कभी भेदभाव नहीं होगा.