यूपी के प्राइमरी शिक्षकों की अटेंडेंस का एक नया तरीका निकाला गया है. अब उन्हें हर सुबह स्कूल पहुंच कर अपनी सेल्फी पोस्ट करनी होगी. 8 बजे तक ये काम नहीं हुआ तो उनका पैसा कट जाएगा. बाराबंकी जिले में 700 शिक्षकों की तनख्वाह कट भी चुकी है. दरअसल, ये उपाय इसलिए निकाला गया है क्योंकि कई स्कूलों में शिक्षकों पर ये आरोप है कि वो खुद क्लास लेने नहीं जाते, अपनी जगह किसी को भेज देते हैं.