शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या शिवसेना को डर है कि जैसे पार्टी विधानसभा में टूटी है, वैसे ही लोकसभा में टूट सकती है. साथ ही राष्ट्रपति चुनाव से पहले की एक एक कर विपक्षी पार्टियों ने यशवंत सिन्हा का साथ छोड़ दिया है.