राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने (President Droupadi Murmu) शनिवार देर रात को एक आदेश जारी कर 6 नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही 3 राज्यपालों के राज्यों में फेरबदल किया गया है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस विज्ञप्ति के अनुसार, आचार्य ने कटारिया का स्थान लिया है, कटारिया को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.