सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है, खासकर मुंबई में स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही है. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोविड टॉस्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, ठाकरे ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है, इसलिए लॉकडाउन की तैयारी करें.