Nepal के PM को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी, India के लिए बन सकती है नई सिरदर्दी

  • 3:56
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2024

Nepal की सत्ता में फिर से उठापटक जारी है. नेपाल के मौजूदा पीएम को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी चल रही है. पूर्व पीएम के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने सरकार गिराने के लिए हाथ मिला लिया है. वहीं मौजूदा पीएम Pushpa Kamal Dahal ने भी इस्तीफा देने से मना कर दिया है. लेकिन अगर ओली फिर से सत्ता में आते हैं तो ये भारत के लिए सिरदर्द बन सकती है क्योंकि ओली का झुकाव चीन की तरफ़ रहा है. 

संबंधित वीडियो