टिकरी बॉर्डर के एक तरफ का रास्ता खोलने की तैयारी हो रही है. बाड़बंदी, बैरिकेड और कील की परत को यहां से हटा दिया गया है, लेकिन कंक्रीट की दीवार हटाने में यहां पर कुछ वक्त लग सकता है. फिलहाल दिल्ली से झज्जर की ओर का रास्ता खोला जाएगा. सब कुछ सामान्य रहेगा तो झज्जर से दिल्ली का रास्ता भी हल्की गाड़ियों के लिए खोला जा सकता है.