कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की स्टोरेज और वितरण की तैयारियां तेज हो गई है. हर जिले में एक हजार कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना की जो वैक्सीन भारत को मिलने की संभावना है, उन्हें -15 से -70 डिग्री तक के तापमान में रखने की जरूरत पड़ेगी. अगर -2 से -8 डिग्री तक तापमान में रहने वाली वैक्सीन आती है तो दिक्कत नहीं होगी, लेकिन इसके ऊपर स्टोरेज में समस्याएं आएंगी. मंगलौर, मैसूर और बेंगलुरु में वैक्सीन स्टोरेज के बड़े केंद्र बनाए जा रहे हैं.