कोविड-19 की दूसरी लहर में यह देखा जा रहा है इसका ज्यादा असर नौजवानों और गर्भवती महिलाओं के ऊपर पड़ रहा है. कई जानकारों का मानना है कि गर्भवती महिलाओं पर इसका सबसे ज्यादा खतरा है. इस बात की गंभीरता को समझने के लिए दिल्ली की डिंपल अरोड़ा की कहानी जानना जरूरी है, वह 11 अप्रैल को कोविड संक्रमण की चपेट में आईं. 25 अप्रैल को उनके नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई और 26 अप्रैल को खुद डिंपल का निधन हो गया. उनके पति रमेश चावला ने NDTV से बात करते हुए कहा कि डिंपल की आखिरी ख्वाहिश थी कि लोगों को दूसरी लहर के खतरे के बारे में आगाह किया जाए ताकि वह अपना जीवन बचा सकें.