एशियाड में 3000 स्टीपल चेज में गोल्ड और 5000 दौड़ में सिल्वर जीतने वाले अविनाश साबले ने कहा कि
3000 स्टीपल चेज में गोल्ड और 5000 में सिल्वर जीतकर अच्छा लगा. अपना रिकॉर्ड भी ब्रेक किया. पिछले कुछ सालों तक हम एथलेटिक्स में सोचते थे कि इनसे कोई मेडल की उम्मीद नहीं है. ओलंपिक या वर्ल्ड लेवल पर अब बदलाव आया है. पिछले कुछ सालों में एथलेटिक्स के परफॉर्मेंस में बदलाव आया है.
मुझे लगता है कि इसके पीछे सरकार का भी बहुत ज्यादा सपोर्ट है. फेडरेशन का भी सहयोग है. प्लान अच्छे तरीके से लागू हो रहे हैं कि कैसे अपने प्लेयर को बनाने हैं कैसे उनको बेस्ट फैसिलिटी देना है.