सिल्वर गर्ल नेहा ठाकुर ने NDTV से कहा - "यहां तक आ पाना मेरे लिए मुश्किल था"
प्रकाशित: सितम्बर 26, 2023 02:31 PM IST | अवधि: 7:36
Share
सत्रह साल की भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल किया जबकि इबाद अली ने कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने मंगलवार को सेलिंग (पाल नौकायन) में दो पदक हासिल किए.