Prayagraj Hotel Murder: प्रयागराज के होटल में गला घोंट कर महिला की हत्या, 5 घंटे लाश के पास बैठा रहा खूनी

  • 1:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

Prayagraj Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया...पुलिस के मुताबिक एक युवक ने अपनी शादीशुदा महिला को होटल में बुलाया था..उसके
आने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव के पास 5 घंटे तक बैठा रहा...फिर वो थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो...मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है...उसका शव होटल के कमरे में पड़ा है...आरोपी के मुताबिक महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी...आरोप के मुताबिक वो धमकी दे रही थी कि 5 लाख रुपए नहीं तो थाने में FIR लिखा दूंगीं...प्रयागराज से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं दीपक गंभीर...

संबंधित वीडियो