सीबीआई ने दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) को गिरफ्तार किया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ''जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात एक सीनियर अधिकारी पैसे ले रहा था तो साफ है यह पैसा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की जेब में जाता था. इसी रिश्वत के पैसे से आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं और शाहीन बाग के लोगों को बिरयानी खिलाई जा रही है. इस मामले की आगे और जांच होगी.''