केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई अहम मुद्दों पर बैठक की. मीटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चीनी निर्माताओं को निर्यात में सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा, कैबिनेट ने 60 लाख टन चीनी स्टॉक के एक्सपोर्ट पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इस स्कीम पर 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस फैसले से 5 करोड़ किसानों को फायदा होगा.