बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के पोते एवं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ सीट बंटवारा वार्ता में शुक्रवार को शामिल हुए. प्रकाश अंबेडकर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया कि एमवीए का ‘अस्तित्वविहीन’ हो चुके ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लुसिव अलायंस) जैसा हाल न हो.