Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया हत्याकांड में पुलिस ने पूछताछ के दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पता चला है कि प्रगति का प्यार सिर्फ ढोंग था। वह असल में दिलीप की संपत्ति पाना चाहती थी। प्रगति ने अपने प्रेमी से कहा था कि शादी के बाद दिलीप को मार देंगे, ताकि उसकी जायदाद पर कब्जा कर सकें। इसके बाद वे आराम से जिंदगी बिता सकते थे। सीधे शब्दों में अगर कहें तो प्रगति की मंशा प्यार की नहीं, बल्कि दिलीप की संपत्ति हड़पने की थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप को मारने की साजिश रची थी।