प्रद्युम्न केस : पुलिस ने जबरन जुर्म कबूल करवाया : कंडक्टर अशोक

  • 4:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2017
रेयान इंटरनेशनल स्कूल का छात्र प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी बस कंडक्टर अशोक को तीन महीने जेल के बाद जमानत पर बुधवार को रिहाई हुई. रिहा होने के बाद कंडक्टर अशोक ने कहा है कि पुलिस ने मारपीट करके जबरन जुर्म उससे कबूलवाया था. मुझे कहा गया कि बच्चे की गाड़ी तक चलो और थोड़ी ही देर में पूरे स्कूल ने हत्या का जुर्म मेरे ऊपर डाल दिया. वो जैसा बोलते गए मैं वैसा ही बोलता गया.

संबंधित वीडियो