बाजार में कौड़ियों के भाव बिक रहा आलू, किसान कोल्ड स्टोर पर रखने को हुए मजबूर

  • 2:55
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2023
सब्जी मंडी में आलू कौड़ियों के दाम बिक रहा है. 6 से सात 7 रुपये किलो आलू के दाम होने के कारण किसान कोल्ड स्टोर में आलू रख रहे हैं, जिसमें उनको 130 रुपये प्रति बोरी खर्च आ रहा है. किसानों की आय कम और लागत लगातार बढ़ रही है.

संबंधित वीडियो