Poonch Terror Attack: "मेरा इलाज कराने का किया था वादा" - शहीद देबाशीष के पिता यह कहकर हुए भावुक

  • 3:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2023
20 अप्रैल को पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों में से एक देबाशीष बस्वाल का पार्थिव शरीर आज ओडिशा के पुरी में उनके घर पहुंचा.दुख में डूबे उनके पिता ने कहा, 'पिछली बार जब वह आया था, उसने कहा था कि वह बहुत जल्द मेरा इलाज करवाएगा क्योंकि मेरे पैरों और हाथों में कुछ दिक्कत है. उसने यह भी कहा था कि जम्मू ओडिशा की तरह ही है, कश्मीर में थोड़ा तनाव है. मुझे नहीं पता था कि उसे कब श्रीनगर भेजा गया.'

संबंधित वीडियो