लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह का मुक़ाबला फ़िल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा करेंगी. पूनम सिन्हा को आज डिम्पल यादव ने पार्टी ज्वाइन कराई. इसके पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक बड़ा रोड कर नामांकन किया. वहीं खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को जयपुर ग्रामीण से परचा भरा. परचा भरने से पहले ठीक पहले योग गुरु रामदेव के साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ प्राणायाम करते नज़र आए. यहां राज्यवर्धन राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पुनिया से है.