Poonam Pandey Controversy: पूनम पांड के मंदोदरी के किरदार को लेकर बवाल और बढ़ा

  • 3:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2025

Poonam Pandey Controversy: क्या बोल्ड और विवादों में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे को रामलीला में किरदार के साथ अपनी छवि सुधारने की कोशिश के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है? क्या खुद की छवि को धक्का पहुंचता देख लाल किला मैदान की प्रसिद्ध लवकुछ रामलीला जल्द अपना फैसला बदल सकती है ? ये तो फिलहाल सवाल है...क्योंकि पूनम पांड के मंदोदरी के किरदार को लेकर बवाल और बढ़ चुकी है.