पहाड़ों को ताजा हवा के लिए जाना जाता है, लेकिन दुनिया भर की हवाओं में जो जहर घुल रहा है, पहाड़ भी उससे अछूती नहीं हैं. दिवाली और सर्दियों में हवा और जहरीली हो जाती है. देहरादून और ऋषिकेश जैसे शहरों में गाड़ियों की बढ़ती संख्या और तेजी से बन रही इमारतों से प्रदूषण फैल रहा है तो वहीं काशीपुर में कारखानों की वजह से सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित है.