देश में बिजली संकट को लेकर के राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है. थर्मल पावर प्लांट्स के लिए कोयले की सप्लाई को लेकर के विपक्षी पार्टियां सरकार के दावे पर सवाल उठा रही हैं. देश के थर्मल पावर प्लांट्स के पास औसतन चार दिन के ही कोयले का स्टॉक है. बावजूद इसके ऊर्जा मंत्री का कहना है कि देश में बिजली संकट की कोई आशंका नहीं है. दिल्ली में बिजली संकट पैदा होने की आशंका को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. केजरीवाल सरकार ने कहा कि राज्य को झूठा साबित करने की कोशिश की जा रही है.