मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता ख़त्म होने के बाद कर्ज़माफ़ी के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में 50,000 रुपये तक नियमित कर्ज़ माफ़ करने के साथ डिफॉल्टर किसानों को दो लाख रुपये तक कर्जमाफी का दावा किया गया है. सरकार कह रही है इसके दायरे में 20 लाख किसान हैं, लेकिन कई किसानों का आरोप है कि उन्हें क़र्ज़माफ़ी का फ़ायदा नहीं मिला.