मिशन 2019 : दलित मुद्दे पर राजनीति में उबाल

  • 17:53
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2018
देश में 16.6% की हिस्सेदारी के दलित समाज पर केन्द सरकार द्वारा भेदभाव और बढते अत्याचार का आरोप विपक्ष लगातार लगा रहा है. ये वो समुदाय है जिसने बढ़चढ़कर 2014 के आम चुनावो में बीजेपी सरकार को खुल कर समर्थन किया. इस सरकार में सबसे ज्यदा दलित सांसद है. लेकिन चाहे गौरक्षा के नाम पर उना में ,हरियाणा में ,यूपी मध्यप्रदेश ,बिहार में मामले हो या हिंसा ,बलात्कार के मामले आकड़े सरकार के लिए सवाल का सबब बने हुए है.

संबंधित वीडियो