पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन: दिल्ली चुनाव में कौन से मुद्दे रहे हावी?

  • 15:46
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2020
दिल्ली में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ गए. जिसके अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है और वह बीजेपी को हराकर सत्ता में वापसी करती दिख रही है. हालांकि बीजेपी इन एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए अभी भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली के हाईवोल्टेज इलेक्शन में जमकर बयानबाजी देखने को मिली, खासकर बीजेपी ने शाहीन बाग के मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार किया. जिसके बाद चुनाव की बहस असल मुद्दों से भटक गई. अगर एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली की जनता ने स्थानीय मुद्दों को ज्यादा तरजीह दी. इसी मुद्दे पर पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन के इस खास एपिसोड में आशुतोष और ममता काले के बीच जोरदार बहस हुई.

संबंधित वीडियो