चुनावी रणनीति: स्मृति इरानी डिग्री विवाद से पैदा हुए कुछ सवाल

  • 17:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2019
क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थीं. ये तंज कसा है कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की डिग्री पर जिनकी काबलियत और तेज तर्रार बयानबाजी पर कोई शक नहीं लेकिन उनकी डिग्रियां तब से विवाद में हैं जब से वह सियासत में आईं और HRD मंत्री बनीं.2004 में नामांकन के दौरान जब वो चांदनी चौक से चुनाव लड़ रही थी तब 1996 में DU से बीए पास होने का दावा किया था.

संबंधित वीडियो