सरकार की ओर से 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया जा सकता है. इसे अमल में लाने के लिए कई विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक रेलवे 2 अक्टूबर से पूरी तरह इस पर पाबंदी लगा देगा. वहीं हाइवे अथॉरिटीज ने भी इसे बैन करने और हाइवे के आस-पास पड़े कचरे को जमा कर लेने के निर्देश दिए हैं, सरकार की योजना इस कचरे से ईंधन बनाने की है.