पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. बता दें, इस हिंसा में वकीलों ने एक पुलिस वाले की जबरदस्त पिटाई की थी, जिसके बाद पुलिस वालों ने भी वकीलों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद वकीलों ने सोमवार को देश भर की निचली अदालतों में हड़ताल कर दी थी. इसके जवाब में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने पुलिस हेडक्वार्टर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांग की थी कि वह इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करे. उसी याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करने जा रहा है. इस बीच एक पुलिस वाले ने कविता सुनाकर अपना दर्द बयां किया है. देखें रिपोर्ट