सिटी सेंटर: 'प्रदर्शन में मेरे बेटे को पुलिस ने मारी गोली'

  • 17:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2019
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस फ़ायरिंग का एक और वीडियो सामने आया है. अब कानपुर में पुलिस फ़ायरिंग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो पुलिसवाले फ़ायरिंग करते दिख रहे हैं. कानपुर हिंसा में तीन लोगों की हुई थी मौत. हिंसक प्रदर्शन में मारे गए एक बच्चे के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे को गोली मारी है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया. मीडिया से बाते करते हुए मृतक के पिता ने कहा, 'जिंदगी बर्बाद हो गई. अब हम क्या करेंगे? भीख मांगेंगे? हमसे मिलने कोई नहीं आया. हमें डॉक्टरों ने धोखा दिया. मेरे बच्चे की कोई सुनवाई नहीं हुई. हमें मेरे बच्चे से मिलने तक नहीं दिया. हम लोग मजदूरी करते थे. हमारा बच्चा भी मजदूरी करता था. जिस दिन भगदड़ मची तो हमारा बच्चा भी डर कर भागा. बस जैसे ही सड़क पार करने लगा तो उसे मार गिराया. पुलिस ने सीधे-सीधे गोली चलाई. हमारे बेटे ने हमें यह बात बताई कि पेट में गोली मारी. आते आते दम निकल गया. '

संबंधित वीडियो