NDTV Election Cafe: पिछले एक महीने में कई मौकों पर चाचा शरद पवार को भतीजे अजित के साथ देखा गया है । पिछले हफ्ते ही एक साक्षात्कार में शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी में एक वर्ग अजित के साथ आना चाहता है जबकि दूसरा इंडिया गठबंधन में बना रहना चाहता है । इसके बाद से ही NCP के दोनों गुटों के साथ आने की चर्चा है । लोकसभा चुनाव में जहां चाचा शरद पवार ने दम दिखाया वहीं विधानसभा चुनाव में भतीजे अजित का पलड़ा भारी रहा । क्या दोनों गुट साथ आएंगे ? अजित पवार और सुप्रिया सुले में विरासत का होगा समझौता ? सबसे बड़ा सवाल क्या शरद पवार बीजेपी से मिलाएंगे हाथ ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा #SharadPawar #NCP #AjitPawar #MaharashtraPolitics #NDTVElectionCafe