झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का काम जोर पकड़ रहा है. इस सबके बीच राज्य के खूंटी जिले में दस हजार लोगों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में पुलिस ने सफाई दी है कि मात्र 172 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 21 लोग कई एफआईआर में समान हैं. लेकिन जिन 64 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उसमें सबके खिलाफ देशद्रोह की धारा नहीं है.