केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 06 दिसंबर को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2023 पर बात करते हुए दोहराया कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ''...दो सीटें कश्मीरी प्रवासी समुदाय के सदस्यों के लिए आरक्षित होंगी, और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से विस्थापित लोगों के लिए आरक्षित होगी.