दिल्ली में हर तीसरा बच्चा सांस की किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है। खुली हवा में सांस लेना बच्चों के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल शहर में प्रदूषण का स्तर औसत से काफी अधिक हो गया है। यही कारण है कि आजकल कई लोग पाल्युशन मास्क का इस्तेमाल करने लगे हैं। कुछ मास्क का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं तो कुछ जागरूक। बाजार में कई तरह के क्लीनिकल मास्क मौजूद हैं। लोग इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।