मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए तय NEET की रूपरेखा में बदलाव की मांग तेज हो रही है। पहले राज्यों ने कोर्ट के सामने अपने सवाल रखे। अब NEET के प्रारूप में बदलाव की आवाज अब संसद में गूंजने लगी है, लेकिन ये भी सच है कि एक देश एक टेस्ट की तर्ज पर होने वाले NEET के विरोध या बदलाव का मेडिकल परीक्षाओं में बरती जाने वाली अपारदर्शिता से भी रिश्ता जरूर है। पहले प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने इसका विरोध किया, फिर जब सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त हुआ तो अब दलील भाषा और सिलेबस को लेकर दी जा रही है।