मेडिकल की कॉमन इंट्रेंस परीक्षा NEET यानि National Eligibility and Entrance test को लेकर किस तरह सियासत हो रही है और कैसे बच्चों के भविष्य के नाम पर भी पार्टियां पॉलिटिक्स कर रही हैं। आपको पता है कि NEET पर अध्यादेश लाने के फ़ैसले का कांग्रेस पार्टी ज़ोर-शोर से विरोध कर रही है, लेकिन एनडीटीवी के पास 16 मई को NEET के ही मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक की मिनट्स ऑफ़ द मिटिंग तक मौजूद है, जो बताती है कि कैसे उस मीटिंग में कांग्रेस की तरफ़ से प्रतिनिधि बनकर गए जयराम रमेश ने जो-जो भी कहा वही इस अध्यादेश के ज़रिए सरकार ने किया, लेकिन अध्यादेश आने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी ही मांगों से पलट गई दिखने लगी और अध्यादेश का विरोध करने लगी।