Respiratory illness surge in China: चीन में फैला निमोनिया नए वायरस की वजह से नहीं, कैसे बचें

  • 9:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
China में Mystery वायरस फैल रहा है. कुछ दूसरे देशों में भी बच्‍चे बीमार होना शुरू हो गए हैं. WHO ने चीन को कई निर्देश जारी किए हैं. वहीं चीन की हालत देखने के बाद अब भारत ने भी कई राज्‍यों में अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है. लोगों को अपने स्‍तर पर किस तरह की अहतियात बरतने की जरूरत है. लोगों से मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंक (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. कई अस्‍पतालों को आपात स्‍थिति के लिए तैयार किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो