पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के सताए हुए ग्राहकों ने आज मुंबई बीजेपी के दफ्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेर लिया. इसमें वो ग्राहक हैं जिनके बैंक में लाखों जमा हैं. बैंक से वे छह महीने में दस हज़ार ही निकाल सकते हैं इस कारण उनका बिजनेस और जीवन सब रुक गया है. उन्हें सूचना थी कि यहां वित्त मंत्री आने वाली हैं. वित्त मंत्री ने भी क्रोधित ग्राहकों को समय दिया और उनसे मुलाकात की. वित्त मंत्री ने कहा कि वे अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही हैं. रिज़र्व बैंक के गवर्नर से फिर बात करेंगी. जबकि वित्त मंत्रालय का इससे कोई संबंध नहीं है. पीएमसी के ग्राहकों ने बाहर आकर कहा कि बैठक में आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. पीएमसी बैंक के मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन इससे ग्राहकों को तसल्ली नहीं हो रही है. उन्हें अपना पैसा चाहिए ताकि फिर से वे सामान्य हो सकें. सरकार की तरफ से या रिज़र्व बैंक से अभी तक पूरा पैसा वापस किए जाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.