राजीव गांधी हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से बदल रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अहम है. दुनिया देख रही है कि भारत किस प्रकार इस खतरनाक वायरस से युद्ध लड़ रहा है. पीएम ने कहा कि वायरस अदृश्य हो सकता है लेकिन हमारे कोरोना योद्धा अजेय हैं. डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी बिना वर्दी वाले सैनिक हैं.