प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'नई शिक्षा नीति आने के बाद किसी भी वर्ग से किसी भी क्षेत्र से यह नहीं कहा गया कि झुकाव है, भेदभाव है. यह संकेत है कि लोग जो बरसों से बदलाव चाहते थे, वो देखने को मिले हैं.' उन्होंने कार्यान्वयन को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा, 'यह सवाल आना स्वाभाविक है कि इतना बड़ा सुधार कागज पर तो कर दिया गया लेकिन इसे हकीकत में कैसे उतारा जाएगा. इसके लिए हमें जहां-जहां सुधार की जरूरत है, वहां हमें मिलकर सुधार करना है और करना ही है. आप सब सीधे इससे जुड़े हैं, इसलिए आपकी भूमिका अहम है.'