प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के कॉन्क्लेव को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'अभी जो हमारी शिक्षा नीति रही है उसमें 'वट टू थिंक' पर फोकस रहा है जबकि नई शिक्षा नीति में 'हाउ टू थिंक' पर बल दिया जा रहा है. कोशिश ये है कि बच्चों को सीखने के लिए इंक्वायरी बेस्ड, डिस्कवरी बेस्ड, डिस्कशन बेस्ड और एनालिसिस बेस्ड तरीकों पर जोर दिया जाए. इससे बच्चों में सीखने की ललक बढ़ेगी. क्लास में उनका पार्टिसिपेशन भी बढ़ेगा.'