Obesity के खिलाफ PM Modi की मुहिम, R Madhavan से लेकर Neeraj Chopra क्या बोले? | Mann Ki Baat

  • 5:59
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

PM Modi Anti-Obesity Drive: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात' के 119वें एपिसोड में ‘ओबेसिटी यानी मोटापे' पर चर्चा की. उन्होंने 'फिट और हेल्दी नेशन' बनाने के लिए ‘ओबेसिटी' की समस्या से निपटने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने ‘मन की बात' को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों, देहरादून में नेशनल गेम्स की ओपनिंग के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है. ये विषय है ‘ओबेसिटी यानि मोटापा'. एक फिट और हेल्दी नेशन बनने के लिए हमें ओबेसिटी की समस्या से निपटना ही होगा. एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति ओबेसिटी की समस्या से परेशान है.

संबंधित वीडियो