USAID Controversy: USAID को लेकर Trump के बयानों से भारत की सियासत गरमाई हुई है | NDTV Election Cafe

  • 27:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

NDTV Election Cafe: USAID को लेकर ट्रंप के बयानों से भारत की सियासत गरमाई हुई है । पहले आरोप लगा कि भारत को 21 मिलियन डॉलर मतदान बढ़ाने के लिए USAID की तरफ से दिए गए । इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई । फिर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई कि ये 21 मिलियन डॉलर भारत नहीं बांग्लादेश को दिए गए । एक दिन ट्रंप ने कहा कि लगता है बाइडेन ने ये पैसे अपनी मर्जी की सरकार बनाने के लिए दिए । फिर अगले दिन कहा कि ये पैसे उनके दोस्त मोदी को भारत में वोटर टर्नाउट बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं । कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार को इस मसले पर श्वेत पत्र लाना चाहिए । क्या मोदी सरकार इस मामले की जांच कराएगी ? साथ ही USAID विवाद की जड़ में क्या है और इसका असर कैसे हमारी अंदरुनी राजनीति पर पड़ने वाला है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा