प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाणसागर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. इस परियोजना को आरंभ करने का मकसद इलाहाबाद और मिर्जापुर में सिंचाई व्यवस्था को सुधारना है. इससे दोनों ही इलाकों के किसानों को मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने मिर्जापुर में 100 जनऔषधि केंद्रों का लोकार्पण भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं?