Donald Trump Narendra Modi Meeting: पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं. थोड़ी देर में दोनों नेताओं की प्रतिनिधिमंडल स्तर की और द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बात होगी. हालांकि, दोनों नेताओं की बातचीत लंबी भी हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिल रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिनसे ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद मिल रहे हैं. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है.