PM Modi Ukraine Visit: Putin vs Zelensky को मोदी की झप्पीपर क्यों उठे सवाल? | NDTV India

  • 2:09
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2024

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात के दौरान पहले उनसे हाथ मिलाया और फिर तुरंत उन्हें गर्मजोशी से गले लगा लिया. पीएम ने जेलेंस्की के कंधे पर भी बड़े भाई की तरह हाथ रखा और उनके साथ हर मुश्किल में खड़े होने का भरोसा दिलाया। मगर विदेशी मीडिया ने पीएम मोदी के पुतिन (Putin) और जेलेंस्की से एक ही अंदाज में मिलने को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। सवाल इसलिए भी खड़ा हुआ कि मोदी की रूस यात्रा के दौरान पुतिन से गले मिलने पर जेलेंस्की ने भी नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस मुलाकात के सिर्फ लगभग छह हफ्ता पहले हीं पीएम मोदी ने यूक्रेन के कट्टर दुश्मन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी इसी तरह गले लगाया था, और ‘गले मिलने' वाली इसी बात को लेकर खास तौर पर जयशंकर से सवाल पूछा गया था.

 

संबंधित वीडियो